कैमूर हिंदी समाचार
बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी शराब की तस्करी नहीं थम रही है और आए दिन शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं। ऑटो में शराब लादकर जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
ब्रेकिंग न्यूज़, दुर्गावती (कैमूर)। बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी नहीं थम रहा शराब की तस्करी और आए दिन शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं। ऑटो में शराब लादकर जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
खबर है कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूद गंज बाजार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर एक ऑटो से शराब लेकर जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उसकी निशानदेही पर शराब में सम्मिलित एक शराब तस्कर को भी पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार तस्कर का पता योगेंद्र माली पिता मुनीब माली एवं अभिरंजन माली पिता रामअवतार माली दोनों कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र के डिड़खीली महरो गाँव के बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती पुलिस एरिया गश्त में निकली हुई थी तभी एक ऑटो नम्बर एमएच 04 जेएच 1790 को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो सीट के नीचे से 180 एमएल टेट्रा पैक 62 पीस एवं टवीं टावर 200 एममल 132 पीस बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा शराब सहित ऑटो को दुर्गावती थाने के आई । जहां पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा