रामगढ़ के पूर्व विधायक अशोक सिंह ने 2016-17 में विधान सभा में प्रश्न काल के दौरान विभागीय मंत्री से मांग की थी कि विधानसभा क्षेत्र के 10+2 के छह स्कूल जल्द हाईटेक बनाया जाएगा।
ब्रेकिंग न्यूज़, दुर्गावती (कैमूर)। रामगढ़ के पूर्व विधायक अशोक सिंह ने 2016-17 में विधान सभा में प्रश्न काल के दौरान विभागीय मंत्री से मांग की थी कि विधानसभा क्षेत्र के 10 प्लस 2 के छह स्कूल जल्द हाईटेक बनाया जाए। जिसकी अब मंजूरी मिलने के बाद बिहार स्टेट एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने टेंडर निकाला है।
इन विद्यालयों के विकास पर 11.5 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। बिहार स्टेट एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने इन स्कूलों का टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने छात्रों की समस्याओं को देखते हुए 2016 -17 में प्रश्न काल के दौरान सदन में विभागीय मंत्री कृष नंदन प्रसाद वर्मा से मांग की थी।
बता दें कि पिछले साल भी इन विद्यालयों के आधारभूत संरचना के विकास के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी किया गया था लेकिन कोरोना काल में लॉक डाउन के कारण टेंडर प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुर्गावती प्रखण्ड में 10+2 हाई स्कूल धनेछा व शत्रुहरण 10+2 हाई स्कूल कल्याणपुर, रामगढ़ प्रखण्ड के रामगढ़ प्लस -2हाई स्कूल व प्लस -2 हाई स्कूल राजेन्द्र नगर देवहलिया व नुआंव प्रखण्ड में रामायन सिंह प्लस-2 हाई स्कूल वन का बहुअरा व प्लस -2 सर्वोदय हाई स्कूल गुड़िया के स्कूल के आधारभूत सुविधाओं से लैश कर हाईटेक बनाया जाएगा।
पूर्व विधायक ने बताया कि जिले में केवल रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के छह विद्यालयों में मांग किया था। हर प्रखण्ड में दो विद्यालयों को लीड स्कूल बनाने की योजना थी ।
इन विद्यालयों में अब हाईटेक भवन में शौचालय, कुर्सी, टेबल, विद्युतीकरण आदि से सुसज्जित होगा। उन्होंने बताया कि इसके बन जाने से छात्रों को काफी सहूलियत होगी। अब ये विद्यालय महानगरों से कम नहीं होंगे।
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा
दोस्तों, 👉 आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।