Bihar hindi news
बिहार के कैमूर जनपद में ककरैत दुर्गावती पथ से एक कार जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या Up 67 M 4599 था, उससे भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश से बिहार लाई जा रही अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
![]() |
सोमवार की रात दुर्गावती पुलिस को सूचना मिली की ककरैत दुर्गावती पथ से एक कार जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या Up 67 M 4599 से भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश से बिहार में अंग्रेजी शराब लाई जा रही है। जिसके बाद दुर्गावती पुलिस के द्वारा ककरैत दुर्गावती मार्ग में बिछियां गाँव के पास घेराबंदी किया गया।
पुलिस की गाड़ी को देखते हुए शराब तस्कर अपनी गाड़ी को घुमा कर तेज रफ्तार से भागने लगे। इसके बाद पुलिस के द्वारा पीछा किया गया तो शराब तस्कर बिछिया गांव के सामने गाड़ी को छोड़कर भाग निकले।
इसके बाद पुलिस के द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 8पीएम टेट्रा पैक 180 एमएल 816 पीस, रॉयल स्टेज 375 एमएल 216 पीस, रॉयल स्टेज 750 एमएल 108 पीस, रॉयल चैलेंज 375 एमएल 48पीस, ब्लेंडर प्राइड 375एमएल 20 पीस कुल मिलाकर 334. 38 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा शराब के साथ कार को दुर्गावती थाना लाया गया, जहां पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई ।
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा