दुर्गावती में कार से 334 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

दुर्गावती में कार से 334 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

Bihar hindi news

बिहार के कैमूर जनपद में ककरैत दुर्गावती पथ से एक कार जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या Up 67 M 4599 था, उससे भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश से बिहार लाई जा रही अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।


ब्रेकिंग न्यूज़दुर्गावती (कैमूर)। पुलिस ने एक कार से 334.38 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। जबकि अंधेरा का फायदा उठाते हुए शराब तस्कर भागने में कामयाब रहे. 

सोमवार की रात दुर्गावती पुलिस को सूचना मिली की ककरैत दुर्गावती पथ से एक कार जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या Up 67 M 4599 से  भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश से बिहार में अंग्रेजी शराब लाई जा रही है। जिसके बाद दुर्गावती पुलिस के द्वारा ककरैत दुर्गावती मार्ग में बिछियां गाँव के पास  घेराबंदी किया गया। 

पुलिस की गाड़ी को देखते हुए शराब तस्कर अपनी गाड़ी को घुमा कर तेज रफ्तार से भागने लगे। इसके बाद  पुलिस के द्वारा पीछा किया गया तो शराब तस्कर बिछिया गांव के सामने गाड़ी को छोड़कर भाग निकले। 

इसके बाद पुलिस के द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 8पीएम टेट्रा पैक 180 एमएल 816 पीस, रॉयल स्टेज 375 एमएल  216 पीस, रॉयल स्टेज 750 एमएल  108 पीस, रॉयल चैलेंज 375 एमएल  48पीस, ब्लेंडर प्राइड 375एमएल  20 पीस कुल मिलाकर 334. 38 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

 पुलिस द्वारा शराब के साथ कार को दुर्गावती थाना लाया गया, जहां पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई ।

रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा

दोस्तों, 👉 आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।