Bihar Hindi Samachar
कैमूर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत उसरी के ग्राम पिपरिया में बिजली शार्ट सर्किट से आग लग गई। किसी तरह घर में सो रहे लोगों ने अपनी जान बचाई। तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
![]() |
आगजनी में सब राख, फ़ोटो-pnp |
मोहनिया (कैमूर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उसरी के ग्राम पिपरिया में शुक्रवार की देर रात्रि करीब दो बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आआग लग गई। जब घर में सो रहे परिजनों को आग की भनक लगी तो परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और किसी तरह घर में सो रहे परिवार भाग कर अपनी जान बचाया।
मिली जानकारी के मुताबिक रीता देवी पति राम हंकार राम प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को पूरे परिवार समेत भोजन खाना पीना खाने के बाद अपने घर में सो रहा था। ऐसी बीच अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से घर में आग लग गया, जिससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।
आग इतना भयानक था कि परिजन किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में लगे रहे ।आगजनी से घर में खाने पीने का राशन ही नहीं बल्कि शरीर को ढकने के लिए वस्त्र कपड़े भी जलकर खाक हो गए।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों के लाख प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सका क्योंकि रात में आग से सभी लोगों में भय व्याप्त था। मामला अगर दिन का होता तो ग्रामीण आगजनी पर काबू पा सकते थे।
आग लगने के कारण घर में रखे खाने पीने की सामग्री एवं वस्त्र कपड़ा जल जाने के बाद उक्त परिजनों के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो गया है। जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने स्थानीय शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है , साथ सरकारी आवास आवंटन की मांग की है।
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा