आक्रोशित टैंकर परिवहन यूनियन के सदस्यों ने किया हंगामा और प्रदर्शन, आयल डिपो टेंडर में अधिकारियों पर मनमानी का आरोप

आक्रोशित टैंकर परिवहन यूनियन के सदस्यों ने किया हंगामा और प्रदर्शन, आयल डिपो टेंडर में अधिकारियों पर मनमानी का आरोप

 सार

अलीनगर इंडियन आयल डिपो के टेंडर में अधिकारियों के मनमानी से आक्रोशित टैंकर परिवहन यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यों ने कैंप कार्यालय पर गुरुवार को भड़ास निकाली, जमकर किया हंगामा व प्रदर्शन।

विस्तार

डीडीयू नगर/चन्दौली। अलीनगर इंडियन आयल डिपो के टेंडर में अधिकारियों के मनमानी से आक्रोशित टैंकर परिवहन यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यों ने कैंप कार्यालय पर गुरुवार को डीपों के खिलाफ जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। 

चेताया कि छोटे ट्रांसपोर्टरों को निविदा में शामिल नहीं किया गया तो हम लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

टैंकर परिवहन यूनियन मंडल वाराणसी के अध्यक्ष इस्तखार भाई ने कहा कि निविदा फार्म के पेज नंबर 26, 27 में स्पष्ट लिखा है कि आईओसीएल अपने एकमात्र विवरण पर बिना कोई कारण बताए सुरक्षित रखता है, किसी भी स्थिति में निविदाकारों से बातचीत कर सकते हैं। 

ठेकेदारों के बीच काम बाट सकते हैं। बिना कोई कारण बताए टेंडर को संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। आईओसीएल प्रशासन चाहे तो मध्यम और छोटे ट्रांसपोर्टरों के बीच कार्य को विभाजित कर सकता है । 

इसके बावजूद ट्रांसपोर्ट के साथ सौतेला व्यवहार किया जाना हम लोगों के समझ से परे है। ऐसा नहीं किया गया तो छोटे ट्रांसपोर्टर कर्ज में डूब कर आत्महत्या करने को मजबूर होगा।

 चेताया कि अधिकारियों द्वारा छोटे-छोटे ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियों को टेंडर में शामिल नहीं किया गया तो टैंकर इंडियन चुप बैठने का काम नहीं करेगे बल्कि आंदोलन छेड़ने का काम करेगा।

 इस इसका संचालन कर रहे भाजयुमो पिछड़ा वर्ग के क्षेत्रीय मंत्री सतीश चौहान ने भी चेताया कि किसी भी कीमत पर यह निविदा स्वीकार नहीं की जाएगी। 

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष मोहम्मद यासीन डब्बल ,संदीप चौहान ,अजय कुमार, दिलीप चौहान, लल्लू यादव ,प्रीतम चौहान, शेख डब्बल, कल्लू भाई ,रुस्तम ,प्रकाश चौहान, भरत चौहान ,शाईद खान, बबलू भाई, अमरनाथ राय आदि शामिल रहे।