मौसम विभाग की चेतावनी: गरज-चमक एवं आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना, किसानों को सावधान रहने की जरूरत

मौसम विभाग की चेतावनी: गरज-चमक एवं आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना, किसानों को सावधान रहने की जरूरत

उत्तर प्रदेश हिंदी न्यूज
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी सप्ताह में गरज-चमक एवम आंधी तूफान के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, तथा बादल रहने का अनुमान है। इस समय किसानों को सावधान रहने की जरूरत है।
फोटो: सांकेतिक इमेज google

चन्दौली/ अयोध्या। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्रारा प्राप्त मौसम पूर्वानुमान आंकड़ों के अनुसार आगामी सप्ताह में गरज-चमक एवम आंधी तूफान के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना  है, तथा बादल रहने का अनुमान है।

डॉ. एस. पी. सिंह  वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र, चन्दौली  और साथ ही कृष्ण मुरारी पाण्डेय कृषि मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि इन दिनों औसत अधिकतम तापमान 35.0 से 49.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य, न्यूनतम तापमान 23.0 से 25.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य एवं आर्द्रता 65% से 70% के मध्य तथा सामान्य से तेज गति से ज्यादातर पूर्वी-पश्चिम दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है।

द्वय कृषि वैज्ञानिकों ने किसान भाईयों को निम्नलिखित सलाह दी है।
●आगामी 2-3 दिनों में बारिश एवम आंधी- तूफान की संभावना देखते हुए सब्जियों या खड़ी फसलों में रसायन का छिड़काव रोक दे। 
● अनाज के दानों एवं  इनके भूषे को सुरक्षित जगहों पर रख दे। 
● पशुओं को बारिश एवम तेज हवाओं से बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर बांधे।  
● गरज-चमक बारिश व् तेज हवाओं के समय बड़े पेड़ों के नीचे ना रहें।

दोस्तों, 👉 आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।