बिहार हिंदी न्यूज
दुर्गावती के पचीलखी गांव के मुख्य मार्ग पर बिना बरसात के ही भीषण जल जमाव लगा हुआ है, जिससे ग्रामीणों को रास्ता चलना काफी मुश्किल हो गया है।
दुर्गावती (कैमूर)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पचीलखी गांव के मुख्य मार्ग पर बिना बरसात के ही भीषण जल जमाव लगा हुआ है, जिससे ग्रामीणों को रास्ता चलना काफी मुश्किल हो गया है।
यहां के रास्ता में जलजमाव निकासी नहीं होने के कारण वैतरणी नदी का रूप ले लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि जल निकासी करने के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों को कई बार इसकी सूचना दी गई, लेकिन किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगता है।
Also Read: ट्रेन की चपेट में आने से दुधारू पशु की मौत
जिसका नतीजा है कि गांव के गलियों का पानी गांव के मुख्य मार्ग पर इकट्ठा होने से भीषण जलजमाव का कारण बन गया है। जिससे राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है। आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।
मजे की बात तो यह है कि जब गांव में किसी भी बहन बेटियों का बारात आता है तो बराती लोग उक्त जलजमाव से गिरकर चोटिल हो जाते हैं। बरात की बात तो दूर साइकिल और मोटरसाइकिल सवार आए दिन गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं और खासकर ज्यादा गांव के वृद्ध महिला पुरुषों को आने जाने में काफी लोहे का चना चबाना पड़ता है।
लोगों का कहना है कि क्या यही है बिहार सरकार की धरातल स्तर पर विकास? ग्रामीणों ने यह भी बताया कि समय रहते हुए बरसात से पहले उक्त गांव के मुख्य मार्ग सड़क का जल निकासी नहीं कराया गया और सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो हम सभी ग्रामीण मिलकर बाध्य एवं विवश होकर जन आंदोलन करेंगे।
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा