ट्रक एवं मैजिक से गांजा जैसा दिखने वाला 5 क्विंटल पदार्थ दुर्गावती पुलिस ने किया बरामद

ट्रक एवं मैजिक से गांजा जैसा दिखने वाला 5 क्विंटल पदार्थ दुर्गावती पुलिस ने किया बरामद

बिहार हिंदी न्यूज
राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर धनेछा गांव के समीप दुुर्गावती पुलिस ने तलाशी के दौरान आठ बोरा में 31 बंडल जिसका वजन 5 क्विंटल से अधिक रहा गाजा जैसा पदार्थ बरामद किया है।
दुर्गावती पुलिस को बरामद माल, फोटो-पीएनपी

दुर्गावती (कैमूर)। राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर धनेछा गांव के समीप शनिवार को दुुर्गावती पुलिस ने अवैध शराब की छापेमारी निकली हुई थी।


इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर जा रहे एक टाटा डाला मैजिक संख्या बीआर 24 जीबी 3640 को रोककर जब पुलिस ने उसकी तलाशी लिया तो 5 बोरा में से 20 बंडल एवं साथ ही ट्रक संख्या सीजी 04 डीजी 1203 से कुल 8 बोरा में 31 बंडल दोनों मिलाकर कुल वजन 5 क्विंटल 9 किलो गाजा जैसा पदार्थ दुर्गावती पुलिस ने बरामद किया है।

साथ ही मौके से मैजिक चालक जावेद आलम पिता नूर आलम ग्राम दादर थाना मोहनिया जिला कैमूर को गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा

दोस्तों, 👉 आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।