बिहार हिंदी न्यूज
दुर्गावती पुलिस ने रोहुआ गांव के समीप से एक बाइक सवार को शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
![]() |
तस्कर के साथ बाइक व शराब बरामद, फोटो-पीएनपी |
दुर्गावती (कैमूर)। स्थानीय थाना अंतर्गत रोहुआ गांव के समीप से एक बाइक सवार को शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दीपू राम पिता श्री मिश्री राम ग्राम रोहुआ पोस्ट व थाना दुर्गावती जिला कैमूर निवासी को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश से शराब लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क के रास्ते होते हुए रोहुआ गांव में घुसने का प्रयास कर रहा था कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शराब तस्कर को धर दबोचा । जिसका टीवीएस मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 45 एल 4754 बैग में ब्लू लाइन देसी मसालेदार शराब की 65 बोतल बरामद हुआ है।
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा