सार
राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर दुर्गावती के डिडखीली गांव के सामने ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई और बाइक पर बैठे उसका साथी युवक बुरी तरह से घायल हो गया।
![]() |
सांकेतिक फोटो |
विस्तार
दुर्गावती (कैमूर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर डिडखीली गांव के सामने ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई और बाइक पर बैठे उसका साथी युवक बुरी तरह से घायल हो गया।
सड़क दुर्घटना होने के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को सूचना दी गई।
इसे भी पढ़े : दुर्गावती में ब्लैक फंगस से महिला की मौत, मचा हड़कंप
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए दुर्गावती थाने ले आई और आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अशोक पासवान पिता तीलाश पासवान मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम आलाडीह निवासी बताया जा रहा है।
युवक ने अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर अपने मित्र विजेंद्र बिंद पिता सच्चन बिंद को बाइक पर बैठा कर रिलेशन में जा रहा था कि अचानक ट्रक की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गई।
हालांकि सड़क दुर्घटना होने के बाद चालक ने ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा