सार
पूर्वी उत्तर प्रदेश पूर्वांचल में सोनभद्र जिले के बभनी क्षेत्र में बारिश के बीच बिजली गिरने से बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए।
विस्तार
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के बभनी क्षेत्र में बारिश के बीच बिजली गिरने से बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर बाद करीब 2:00 बजे तेज हवा के साथ बारिश के बीच चैनपुर गांव में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से ननिहाल आई महिला सहित पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। इस हालत में बभनी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 8 वर्ष की लकी को मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़े : दुर्गावती में ब्लैक फंगस से महिला की मौत, मचा हड़कंप
उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की घटना के बाद बच्चों समेत पांच लोगों को अस्पताल भेजा गया है। इधर, खबर है कि जिला प्रशासन मृतक व घायलों को आर्थिक मदद पहुंचाएगा।
मिर्जापुर में किसान ने दम तोड़ा
उधर, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बारिश के चलते जहां फसलों को नुकसान हुआ वहीं बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई है जबकि कई पशु भी मारे गए आलिया क्षेत्र के बरकुरिया निवासी 60 वर्षीय किसान में भी भोदल अपनी सब्जी की फसल की रखवाली करने गया हुआ था कल रात वह मचान पर सो रहा था, उसी दौरान बारिश में गरज के साथ उस पर बिजली गिरी जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही मौ हो गई।