बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने कोविड कीट का कराया वितरण

बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने कोविड कीट का कराया वितरण

सार

भाजपा के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के निर्देश पर बुधवार को बरहनी ब्लॉक के आधा दर्जन गांवों में कोरोना के लक्षण से आशंकित ग्रामीणों के बीच कोविड कीट वितरण कराया गया।

फोटो पीएनपी-जलालपुर गांव में ग्रामीणों को कोविड किट देते भाजपा विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि शेरू सिंह।

विस्तार

धीना/चन्दौली। भाजपा के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के निर्देश पर बुधवार को बरहनी ब्लॉक के आधा दर्जन गांवों में कोरोना के लक्षण से आशंकित ग्रामीणों के बीच कोविड किट वितरण कराया गया।

इसमें ड़ेढगांवा, सुढना, तेजोपुर, बेलवानी, जलालपुर आदि गांव शामिल रहे। विधायक के प्रतिनिधि शेरू सिंह व पिंटू सिंह ने दर्जनों ग्रामीणों को कोविड किट उपलब्ध कराया। कोविड किट में मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, दवाई व भाप मशीन आदि सामान मौजूद रहे।

कोरोना संक्रमण के चलते गांवो में दूसरी लहर में कोविड-19 का खतरा बना हुआ है। इसमें ग्रामीणों को खांसी, दस्त, बुखार , बदन दर्द, सांस लेने में तकलीफ आदि की समस्या हो रही है। इससे ग्रामीणों में कोरोना की दूसरी लहर होने के चलते डर का माहौल बना हुआ है।

इसके लिए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सराहनीय पहल करते हुए विधानसभा के प्रत्येक गांवो में जरूरतमंदों के बीच कोविड किट उपलब्ध करा रहे है।

ताकि समस्या आने से पूर्व कोविड 19 पर जीत हासिल किया जा सके।बुधवार को उनके प्रतिनिधि शेरू सिंह व पिंटू सिंह ने आधा दर्जन गांवों में जरूरतमंद ग्रामीणों को कोविड किट उपलब्ध कराया।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि शेरू सिंह, पिंटू सिंह, जयप्रकाश उपाध्याय, मोहन राय, परमानन्द सिंह, संजय उपाध्याय, अविनाश बिंद आदि लोग रहे।