सार
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को धानापुर ब्लॉक के हेतमपुर गांव में कोरोना के लक्षण से आशंकित ग्रामीणों के बीच कोविड किट वितरण किया गया।
![]() |
फोटो पीएनपी : हेतमपुर गांव में ग्रामीणों को कोविड किट देते सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि अन्नू सिंह। |
विस्तार
कमालपुर/चन्दौली। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को धानापुर ब्लॉक के हेतमपुर गांव में कोरोना के लक्षण से आशंकित ग्रामीणों के बीच कोविड किट वितरण किया गया।
विधायक के प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने दर्जनों ग्रामीणों को कोविड किट उपलब्ध कराया। कोविड किट में मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, दवाई व भाप मशीन आदि सामान मौजूद रहे।
कोरोना संक्रमण के चलते गांवो में दूसरी लहर में कोविड 19 का खतरा बना हुआ है। इसमें ग्रामीणों को खांसी, दस्त, बुखार , बदन दर्द, सांस लेने में तकलीफ आदि की समस्या हो रही है।
इससे ग्रामीणों में कोरोना की दूसरी लहर होने के चलते डर का माहौल बना हुआ है। इसके लिए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सराहनीय पहल करते हुए विधानसभा के प्रत्येक गांवो में जरूरतमंदों के बीच कोविड किट उपलब्ध करा रहे है।
ताकि समस्या आने से पूर्व कोविड-19 पर जीत हासिल किया जा सके।शुक्रवार को उनके प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने हेतमपुर गांव में जरूरतमंद ग्रामीणों को कोविड किट उपलब्ध कराया।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह, रविशंकर पांडेय, कालीचरण पांडेय, दुर्गेश उपाध्याय, बीनू पांडेय, शिवकुमार उपाध्याय, प्रधुम्न श्रीवास्तव, सतीश उपाध्याय, सिंटू उपाध्याय आदि लोग रहे।