सार
उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में नगर पालिका पीडीडीयू नगर के वार्ड-छह बिछड़ी में इन दिनों लंगूर आतंक का पर्याय बने हुए हैं।
मुगलसराय। नगर पालिका पीडीडीयू नगर के वार्ड 6 बिछड़ी में इन दिनों लंगूर आतंक का पर्याय बने हुए हैं।
आलम यह है कि पेड़ों, मकान की छतों से लेकर हर तरफ लंगूर ही लंगूर दिखते है। जिनके भय के कारण बचने के प्रयास में आये दिन बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे चोटिल हो रहे हैं।
विगत दिनों एक लंगूर विद्युत स्पर्शाघात से मृत हो गया। वहीं दूसरा काफी देर तक बेहोश था। हालांकि वार्डवासियों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है लेकिन अब तक कोई वनकर्मी इन लंगूरों के आतंक से मुक्त कराने नहीं पहुचा।
यहां के वार्ड वासियों का कहना है कि लगभग दो दर्जन लंगूर इस समय घूम रहे हैं। कभी नीचे कभी छत पर तो कभी पेड़ पर उत्पात मचा रहे हैं। ऐसा लगता है कि किसी ने इनको लाकर यहां पर छोड़ दिया है।
लोगों के छत पर रखा सामान कपड़ा हो या खाने पीने का सारा सामान नुकसान कर दे रहे हैं वहीं डर के मारे लोग छत पर नहीं जा रहे हैं ।
यहां के वार्डवासी वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहां की इन बंदरों को जल्द से जल्द पकड़ कर इनसे लोगों को निजात दिलाएं। आए दिन सामान नुकसान कर दे रहे हैं और दौड़ा लेते हैं काटने के लिए।