सार
जनपद चन्दौली के अलीनगर इंडियन आयल डिपो के टेंडर में मनमानी को लेकर ट्रांसपोर्टरों की बैठक आयोजित की गई।
चन्दौली। पूर्वी उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के अलीनगर इंडियन आयल डिपो के टेंडर में मनमानी को लेकर ट्रांसपोर्टरों की बैठक रविवार को आयोजित की गई। इसके खिलाफ मुहिम छेड़ने की रणनीति बनाई गई।
ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व टेंडर प्रक्रिया शुरू होने से पहले वाराणसी के एक होटल में ट्रांसपोर्टरों व डिपो के अधिकारियों की एक मीटिंग हुई ।जिसमें टेंडर में नई गाड़ियों को लगाए जाने की पर सहमति बनी।
सभी ट्रांसपोर्टर नई गाड़ी खरीद कर एक वर्ष से उसकी किस्त भर रहे हैं। लेकिन जैसे ही टेंडर हुआ उसमें से बड़े ट्रांसपोर्टरों की गाड़ी दर्जनों की संख्या में लगाई गई। लेकिन 4 से 5 गाड़ी के मालिकों की गाड़ी उसमें शामिल नहीं की गई ।
जिससे छोटे छोटे मालिक कर्ज में डूबने के साथ ही रोजी-रोटी का संकट मडरा रहा है। वही ड्राइवरों व खलासियों को भी कोरोना कॉल में संकट की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है।
इस स्थिति में अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ हम लोग मुहिम छेड़ने का काम करेंगे। कहा कि लोकल नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों की गाड़ियां टेंडर में लगाई गई है।
जबकि डिपो में अभी 200 गाड़ियों की जरूरत है। लेकिन अधिकारी उसे दो महीने के लिए टाल रहे हैं। बैठक में रणनिती बनाई गई कि मुहिम के तहत इसका हम लोग जोरदार विरोध करने का काम करेंगे।जब तक सभी गाड़ियां टेंडर में शामिल नहीं की जाती।
इस मौके पर टैंकर यूनियन के अध्यक्ष इस्तेखार अहमद, शाहिद अहमद, अजय कुमार दादा, संजय चौहान, प्रकाश चौहान आदि ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।