सार
तीनों भाई शारीरिक रूप से विकलांग हैं, जिसमें दो तो अपने से चल भी नहीं सकते हैं और एक भाई किसी तरह अपने से इधर-उधर बैठकर चलता है।
![]() |
गरीब परिवार की मदद को आया करनी सेना के लोग |
विस्तार
कैमूर (बिहार)। बिहार स्टेट के कैमूर जनपद में दुर्गावती प्रखंड के चेहरिया गांव में एक परिवार में तीन भाई और एक बूढ़ी माँ रहती हैं। तीनों भाई शारीरिक रूप से विकलांग है जिसमें दो तो अपने से चल भी नहीं सकते हैं और एक भाई किसी तरह अपने से इधर-उधर बैठकर चलता है।
ये पीड़ित परिवार सभी से मदद की गुहार लगा चुका है मुखिया से लेकर प्रखंड पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी से मंत्री विधायकगण तक लेकिन किसी ने इस परिवार की मदद नहीं की।
तब जाकर इस गरीब परिवार ने जब करणी सेना से मदद की गुहार लगाई। इंटरनेट से नंबर लेकर करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार से परिजनों ने बात की तो वे करणी सेना कैमूर जिला अध्यक्ष का नंबर दिए।
इसके बाद प्रदीप ने प्रिंस सिंह से तीन दिन पहले बात की और आर्थिक मदद मांगी। जब प्रिंस सिंह ने पूछा कि किस तरह की आर्थिक मदद चाहिए तो प्रदीप ने बोला कि मैं एक किराना का दुकान खोलना चाहता हूं, जिससे अपने दो भाई और एक माँ की देखभाल के साथ खाने का इंतजाम कर सकूं ।
आज करणी सेना जिला अध्यक्ष प्रिंस सिंह के साथ जिला महासचिव आनंद सिंह, जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह(बाला जी), जिला संगठन प्रभारी विवेक सिंह,जिला मंत्री सचिन सिंह सिट्टू,वरीय करणी सैनिक अरविंद सिंह ने जाकर पीड़ित परिवार से भेंट किया और आर्थिक मदद की।
आगे भी करने के लिए सदैव खड़ा रहने की बात कही गई । करणी सेना जिला अध्यक्ष प्रिंस सिंह ने पीड़ित परिवार से कहा कि दस दिन के अंदर आपकी दुकान खुलवाने के लिए करणी सेना संकल्प लिया है।
संवाद सहयोगी: संजय मल्होत्रा