तारापुर पत्रकार को बीडीओ द्वारा फर्जी केस में फंसाने पर एनजेए भड़का, जिला अध्यक्ष के पत्र पर मुख्यमंत्री और उनका सचिवालय ने लिया संज्ञान

तारापुर पत्रकार को बीडीओ द्वारा फर्जी केस में फंसाने पर एनजेए भड़का, जिला अध्यक्ष के पत्र पर मुख्यमंत्री और उनका सचिवालय ने लिया संज्ञान

 सार

 तारापुर पत्रकार को बीडीओ द्वारा फर्जी केस में फंसाने पर एनजेए ने नाराजगी व्यक्त की है। जिला अध्यक्ष के लिखे पत्र पर मुख्यमंत्री और उनके सचिवालय द्वारा संज्ञान लिया गया है।




विस्तार

मुंगेर।वैश्विक महामारी में सरकार एक ओर पत्रकारों को कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स से सम्मानित कर रही हैं। वहीं आरोप है कि बिहार के जिला मुंगेर तारापुर में आपदाओं में अवसर तलाशने का विगत दिनों से खेल जारी है। 

ऐसे निरंकुश चेहरे को बेनकाब करने की कोशिशें में पत्रकार सिद्धांत सिंह के ऊपर सरकार के नुमाइंदे द्वारा आनन-फानन में षड्यंत्र रच फर्जी (एससीएसटी) केस कांड 122/21 दिंनाक 22/05/21 मामले में फंसाना चाह रहा है। 

ऐसे षडयंत्रकारी नुमाइंदों के फर्जी कारनामें को नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बर्दाश्त नहीं करेगा और सच की जीत होगी।

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुंगेर के जिलाध्यक्ष गंगा रजक के पत्र पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को और मुख्यमंत्री सचिवालय ने संज्ञान लेते हुए जांच हेतु डीजीपी बिहार को भेज दिया है। 

मुख्यमंत्री द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव को तथा मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा डीजीपी को जांच हेतु भेजे जाने पर एनजेए के राष्ट्रीय सलाहकार मुकेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन ,प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर, प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार एवं जिला अध्यक्ष गंंगा रजक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

सनद रहे कि जिले के तारापुर बीडीओ श्याम कुमार द्वारा तारापुर के पत्रकार सिद्धांत सिंह पर तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला शाखा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी सहित मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।

 जिलाध्यक्ष गंगा रजक के पत्र पर मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री सचिवालय ने संज्ञान लेते हुए जांच हेतु डीजीपी बिहार को भेज दिया है। जिला अध्यक्ष रजक ने कहा कि तारापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पत्रकार पर दवाब बनाने के लिए षडयंत्र रच कर एससी-एसटी अधिनियम के तहत तारापुर थाना में मामला दर्ज करा कर पत्रकार को फंसाने की कोशिश की गई है।

 उन्होंनेे कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संवैधानिक पद का दुरुपयोग कर सरकार की छवि को धूमिल करने का काम किया हैै। उन्होंने कहा कि नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की स्पष्ट मंशा रही हैं कि पत्रकार भयमुक्त व निर्भीक होकर कार्य करें । पर जिले में पत्रकार अक्सर अधिकारी वर्ग के जुल्म-सितम व षडयंत्र का शिकार होते रहे हैं।

 जो बर्दाश्त योग्य नहीं हैं। जिसपर तत्क्षण पारदर्शिता के साथ जांच की आवश्यकता हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करतेेे हुए कहा कि विश्व हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन मामले की जांच कर निपटारा करने में सहयोग करें।

 उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले को प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली को भी अवगत करा दिया जाएगा।

संवाद सहयोगी:संजय मल्होत्रा