सार
व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना शुरू की जा रही है।

विस्तार

चन्दौली/लखनऊ। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना शुरू की जा रही है।
इसके तहत 18 से 35 वर्ष की आयु के बेरोजगार युवाओं को मेडिकल तकनीशियन सहित आधा दर्जन ट्रेड में एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
एक माह के प्रशिक्षण के उपरांत दो माह तक इन युवाओं को सरकारी अस्पताल सीएससी, पीएससी मैं योग्य स्टाफ में ट्रेनिंग दी जाएगी।
इसके बाद सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में प्राथमिकता के आधार पर इन्हें नौकरी दिलाई जाएगी।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा सोमवार को प्रातः 11:00 से 2:00 बजे तक आयोजित जूम बैठक में अधिकारियों को बताया ।
कहा कि इन युवाओं को मानदेय के रूप में ₹500 प्रति माह दिया जाएगा साथ ही इनकी सुरक्षा के लिए बीमा किया जाएगा। प्रशिक्षण के सारी व्यवस्था पूर्ण करने के लिए नोडल अधिकारी नामित किए जाएंगे।
बैठक में उपस्थित राजकीय आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र रेवसा के प्रधानाचार्य जयप्रकाश ने बताया कि इसमें इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजकीय एवं निजी आईटीआई के समस्त परीक्षार्थियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
पूर्व वर्षों में पास समस्त छात्र छात्राओं को उनकी योग्यता के अनुसार जॉब की व्यवस्था कराने को कहा गया है।