सार
उत्तर प्रदेश चन्दौली जनपद के बनौली खुर्द फिडर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अक्सर लो वोल्टेज की समस्या बन रही है। फिर भी अधिकारी उदासीन हैं।
![]() |
सांकेतिक फोटो |
विस्तार
चन्दौली। उत्तर प्रदेश चन्दौली जनपद के बनौली खुर्द फिडर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अक्सर लो वोल्टेज की समस्या बन रही है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि कई बार कहने के बावजूद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
हर एक दो दिन के अंतराल पर लो वोल्टेज की समस्याओं से ग्रामीणों को दो-चार होना पड़ता है। जिस कारण से लोगों को पीने के पानी साथ ही छोटे-मोटे उद्योग कुटीर धंधे भी बंद पड़ जाते हैं।
रविवार को दिनभर क्षेत्र के कोरी व धमिना गांव में लो वोल्टेज की समस्या बनी रही, जिससे इस उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना दूभर हो गया।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या दूर कराए जाने की मांग की है।
वहीं विभागीय जेई जय प्रकाश ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसी दिक्कत आती है, जिसे दूर कर लिया जाएगा।