सार
आखिरकार मंगलवार को धानापुर विकास खण्ड के 53 ग्राम प्रधानों व 605 ग्राम पंचायत सदस्यों ने गांव के विकास के लिए मोबाइल से वर्चुअल शपथ लिया।
![]() |
फोटो पीएनपी :कमालपुर पंचायत भवन पर मोबाइल से ग्राम प्रधान का सुदामा जायसवाल को वर्चुअल शपथ दिलवाते एडीओ पंचायत रमेशचन्द्र सिंह। |
कमालपुर/ चन्दौली। आखिरकार मंगलवार को धानापुर विकास खण्ड के 53 ग्राम प्रधानों व 605 ग्राम पंचायत सदस्यों ने गांव के विकास के लिए मोबाइल से वर्चुअल शपथ लिया।
मंगलवार को कमालपुर पंचायत भवन पर एडीओ पंचायत रमेशचन्द्र सिंह के नेतृत्व में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल व 15 ग्राम पंचायत सदस्यों को मोबाइल से वर्चुअल शपथ दिलवाने के काम किया।
मंगलवार को धानापुर विकास खण्ड के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों को कोविड गाइड लाइन को देखते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इसमें धानापुर ब्लॉक के 84 ग्राम पंचायत में 53 संगठित ग्राम पंचायत शामिल रहे।जबकि 31 ग्राम पंचायते अंसगठित होने से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो को शपथ लेने से दूर रहना पड़ा।
इसमें किशुनपुरा गांव में निर्वाचित प्रधान का निधन हो चुका है। मंगलवार को कमालपुर ग्राम पंचायत भवन पर एडीओ पंचायत रमेशचन्द्र सिंह के नेतृत्व में वर्चुअल शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सुदामा जायसवाल सहित 15 पंचायत सदस्यों को मोबाइल से वर्चुअल शपथ दिलवाया।
इस मौके पर अब्दुल हमीद मुन्ना, बबलू जायसवाल, शम्भू अग्रहरि, भोला जायसवाल, चिंटू जायसवाल, अमीरचंद, सोनिया पांडेय, शबनम, मंजू, राजेश, फूलमती, परवेज आदि लोग रहे।