सार
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश के नेतृत्व में भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम चलाया।
![]() |
फोटो -कादिराबाद गांव में ग्रामीणों को सेनेटाइजर व मास्क देते भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह। |
विस्तार
कमालपुर/चंदौली। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश के नेतृत्व में भाजपाइयों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम चलाया।कार्यक्रम में दर्जनों ग्रामीणों को मास्क, साबुन, सेनेटाइजर आदि वितरण किया गया।इसमें कादिराबाद, कमालपुर दलित बस्ती, जीयनपुर, कवई पहाड़पुर आदि गांव शामिल रहे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह ने कहा कि भाजपा राजनीति में सेवाभाव को प्राथमिकता देने का काम करती है।इसके लिए सेवा की संगठन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।समाज की मदद करने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी सदैव आगे रहते है।
इस महामारी में कोविड 19 के नियमानुसार रहकर दूसरों को कोविड के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करते रहे। ताकि इस कोविड 19 पर पूर्ण रूप से आजादी मिल सके।
इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य गणेश अग्रहरि, सोनू गुप्ता, घनश्याम सिंह, श्यामसुंदर सिंह, प्रभु मौर्य, विकास गुप्ता आदि लोग रहे।