सार
सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह के निर्देश पर प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम चलाया गया।

Covid-19कीट देते विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह व भाजपाई।
विस्तार

Covid-19कीट देते विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह व भाजपाई। |
कमालपुर/ चंदौली। सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह के निर्देश पर प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम चलाया।इसमें धानापुर पूर्वी मण्डल के माधोपुर गांव में दर्जनों ग्रामीणों को मास्क, साबुन, सेनेटाइजर,भाप मशीन, दवा वितरण किया गया।
धानापुर पूर्वी मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि कोविड 19 के दौर में कोरोना काल में सशंकित ग्रामीणों के बीच कोविड किट वितरण कराया जाना सराहनीय है।आज के समय ग्रामीणों के बीच कोविड किट मिलने से काफी हद तक सहायता मिल रहा है।पार्टी ने सात साल पूरा होने पर सेवा की संगठन कार्यक्रम चला रहा है।
इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने की जरूरत है।इस महामारी में कोविड 19 के नियमानुसार रहकर दूसरों को कोविड के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करते रहे।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह, धानापुर पूर्वी मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी, हरबंश उपाध्याय, शैलेंद्र तिवारी, चंद्रभान मौर्य, विश्वम्बर मौर्य, राजेश सिंह, वकील सिंह आदि लोग रहे।