भाजपाइयों ने चंदौली जिला कार्यकारिणी सदस्य गणेश अग्रहरि के आवास पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया।
![]() |
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह। फ़ोटो-pnp |
Highlights
● जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दिया था-' एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे' का नारा
● भाजपा नेता राजेश सिंह ने कहा, डाक्टर साहब के त्याग व बलिदान से हम सब को मिल रही प्रेरणा
कमालपुर/चन्दौली। भाजपाइयों ने बुधवार को कमालपुर बाजार में जिला कार्यकारिणी सदस्य गणेश अग्रहरि के आवास पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प व दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उनके आदर्शों व जीवन चरित्र पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह ने कहा कि आज एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे' का नारा देकर जम्मू-कश्मीर के सर्वांगीण विकास हेतु धारा 370 और 35A को समाप्त करने की प्रेरणा का बीजारोपण करने वाले जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस है।
डाक्टर साहब के त्याग व बलिदान से हम सब को प्रेरणा मिलती है। आज उनके पद चिन्हों पर पार्टी चलने का काम कर रही है। उन्होंने जीवन भर देश को एकता व अखंडता का पाठ पढ़ाने का काम किया था।
इस मौके पर गणेश अग्रहरि, बब्बू दुबे, विकास गुप्ता, श्यामसुंदर सिंह, सुनील मौर्य, सोनु गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।