कैमूर जनपद समन्वयक विकास मित्र ने की विकास मित्रों से कोरोना टीका लगवाने की अपील

कैमूर जनपद समन्वयक विकास मित्र ने की विकास मित्रों से कोरोना टीका लगवाने की अपील

कैमूर जनपद समन्वयक विकास मित्र जय शंकर राम ने कोरोना का टीका लगवाने के बाद, कहा- मुझे किसी तरह की कोई परेशानी महसूस नहीं हुई है।  

कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए, फ़ोटो-pnp

दुर्गावती (कैमूर)। कोरोना टीका केंद्र भभुआ समाहरणालय में जनपद समन्वयक विकास मित्र जय शंकर राम ने कोरोना का टीकाकरण लेने के बाद  विकास मित्रों एवं 18 वर्ष से उपर के सभी कैमूरवासियों से अपील की। 

कहा- मैं कोरोना का टीका लगवा लिये हैं, मुझे किसी तरह का कोई परेशानी नहीं महसूस हुआ है।

 उन्होंने कैमूरवासियों से अपील किया कि कोरोना का टीका अवश्य लें और समाजिक दुरी बनाकर रहें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम डोज लेने के बाद दूसरा डोज 84 दिनों के बाद अवश्य लगवाने की कृपा करें।

यह जानकारी देते हुए बताया कि समाहाणाल कैमूर मुख्यालय में न्यू जिला कोरोना टीकाकरण केंद्र में प्रतिदिन सुबह 9 बजे दिन से रात 9 बजे तक टीका लगवा सकते है।

टीका लगवाये और बिहार एवं देश को कोरोना से मुक्त बनायें। कोरोना का टीका लेने के बाद भी मास्क पहने, समाजिक दूरी बनाये रखें। कोरोना से डरें नहीं लेकिन सावधान रहें, सुरक्षित रहें। 

इस मौके पर अन्य विकास मित्र टीका लिए। जिला समन्वयक विकास मित्र जय शंकर राम,जिला अध्यक्ष विकास मित्र संघ श्री रमाकांत राम,दिवाकर राम, विकास मित्र, चैनपुर, सरोज कुमार, पप्पू पासवान ,राधेश्याम राम एवं अन्य कई लोगों ने टीका लगवाये।

संवाद सहयोगी: संजय मल्होत्रा