सार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लिए सचल 121 टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राज्य के 38 जनपदों में चक्रमण कर कोरोना की वैक्सीन को लगाएंगे।
![]() |
बिहार सीएम नीतीश कुमार, फोटो फाइल |
पटना। नीतीश कुमार ने राज्य के सचल 121 टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राज्य के 38 जनपदों में चक्रमण कर कोरोना की वैक्सीन को लगाएंगे।
बिहार में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को घर के पास ही टीकाकरण के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को 121 टिका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर राज्य के 38 जिलों के लिए भेजा।
श्री कुमार ने आज एक अरे मार्ग स्थित संकल्प से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कुल 121 टीका एक्सप्रेस और कोरोना की आरटी पीसीआर जांच के लिए चार सचल टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर सरदार सरदार पटेल भवन से रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हमें बहुत खुशी हो रही है कि शहरी क्षेत्रों के लिए टिका एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है। चलंत टेस्टिंग वैन की शुरुआत पहले ही कि जा चुकी है। आज चार और सचल टेस्टिंग वैन को भी रवाना किया गया।
इसके जरिये राज्य में टेस्टिंग की संख्या और बढ़ाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में इसके पहले भी 118 टीका एक्सप्रेस चलाकर लोगों का टीका कराया जा रहा है।
आज शहरी क्षेत्रों के लिए 121 टीका एक्सप्रेस चलाकर लोगों का टीकाकरण की शुरुआत की गई है। टीका एक्सप्रेस से लोगों को टीका कराने में सहूलियत होगी।
लोगों को यह सुविध उनके घर पर ही उपलब्ध होगी। वहां उनका पूरा डिटेल लेकर रिकार्ड में रखा जाएगा। साथ ही टीके के दूसरे डोज की तिथि की भी जानकारी दी जाएगी। और उन्हें दोबारा टीका लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गांव में पहले से लोगों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है क्षेत्रों के लिए 121 की शुरुआत की गई है टीका कराने में सहूलियत होगी लोगों को यह सुविधा उनके घर पर ही उपलब्ध होगा पूरा डिटेल लेकर रखा जाएगा, साथ ही टीके के दूसरे डोज की तारीख की जानकारी भी दी जाएगी और उन्हें दोबारा टीका भी लगाया जाएगा।
खबर स्रोत-न्यूज एजेंसी