Accident: बेलगाम पिकअप की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत, दूसरा घायल

Accident: बेलगाम पिकअप की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत, दूसरा घायल

 दुर्गावती ककरैत पथ पर एक बाइक व बेलगाम पिकअप के टक्कर में यूपी के चन्दौली के युवक की मौत हो गई व दूसरा घायल हो गया।

दुर्घटना के बाद बाहर निकालते लोग, फोटो-पीएनपी

हाईलाइट्स

चन्दौली के युवक की दुर्गावती में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

मृतक कैमूर के मसौढ़ी में जा रहा था अपने ससुराल


दुर्गावती (कैमूर)। बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती ककरैत पथ पर एक बाइक को बेलगाम पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में चन्दौली जनपद निवासी बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पीछे बैठा हुआ दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 


मिली जानकारी के अनुसार मृतक सूबेदार पासवान का पुत्र धर्मराज पासवान उम्र 28 वर्ष ग्राम अमरा थाना व जिला चंदौली निवासी बताया जा रहा है। 

रोते बिलखते परिजन, फोटो-pnp

जबकि दूसरा घायल व्यक्ति बनारसी पासवान का पुत्र बैरिस्टर पासवान ग्राम मसौढ़ा थाना दुर्गावती जिला कैमूर का रहने वाला है। यह दोनों व्यक्ति मृतक के भाई के ससुराल ग्राम मशौढा जा रहे थे तभी अचानक बेलगाम पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।


>दुर्गावती में चकरोड पर किया जा रहा अतिक्रमण, किसानों में आक्रोश


>धनेच्छा गांव का मेन रास्ता नदी में हुआ तब्दील, जल जमाव से राह चलना मुश्किल


अस्पताल में भर्ती घायल, फोटो-pnp

ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल को इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती अस्पताल पहुंचाया गया है और वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।

संवाद सहयोगी:संजय मल्होत्रा