दुर्गावती में चकरोड पर किया जा रहा अतिक्रमण, किसानों में आक्रोश

दुर्गावती में चकरोड पर किया जा रहा अतिक्रमण, किसानों में आक्रोश

 कुल्हड़िया - चांद मार्ग स्थित औद्योगिक क्षेत्र में चकरोड के अतिक्रमण करने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है।



दुर्गावती (कैमूर)। बिहार स्टेट के कैमूर  जनपद में कुल्हड़िया -चांद मार्ग स्थित औद्योगिक क्षेत्र में चकरोड के अतिक्रमण करने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। एक निर्माणाधीन फैक्ट्री द्वारा चकरोड को अतिक्रमित करने के आरोप लगे हैं । इसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है।

चकरोड पर अतिक्रमण का आरोप, फोटो-pnp


प्रभावित किसान अरुण कुमार सिंह उर्फ चट्टान सिंह चुन्नू सिंह मुन्नू सिंह आदि का कहना है कि हमारे प्लाट के बगल में एक फैक्ट्री निर्माणाधीन है । फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा दो एकड़ 86 डिसमिल भूमि रजिस्ट्री कराया गया है। चकरोड के अतिक्रमण करने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है यहां पर किसानों को हार्वेस्टर ट्रैक्टर आदि खेत पर ले जाने के लिए छब्बीस फिट चौड़ा चकरोड छोड़ा गया है जो नक्शा  मे है ।


>Accident:बेलगाम पिकअप के चपेट में आने से बाइक चालक की मौत, दूसरा घायल


>धनेच्छा गांव का मेन रास्ता नदी में हुआ तब्दील, जल जमाव से राह चलना मुश्किल

 

फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा चकरोड को अतिक्रमण कर बाउंड्रीवाल तैयार कर लिया गया है । अब आने जाने के लिए मेरे निजी भूमि में मिट्टी यह कह कर डाला जा रहा है कि यह चक रोड है ।  इसकी सूचना मिलने पर जब खेत पर गये तो देखे की बाउंड्रीवाल चकरोड को अतिक्रमण कर बनाया गया है व मिट्टी मेरे रैयती भूमि में भी गिराया गया है । इसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है।




सीओ को मामले की जांच के लिए लिखित आवेदन दिया गया है । इस सम्बन्ध मे फैक्टरी मालिक अंकुर अग्रवाल का कहना है कि बाउंड्रीवाल रजिस्ट्री की गई भूमि में है। इसके बाद मिट्टी चकरोड पर गिराया गया है । किसानों को आपत्ति है तो नापी करा लें।इसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है।

संवाद सहयोगी: संजय मल्होत्रा