अदसड़ गांव में कुर्की का नोटिस हुआ चस्पा

अदसड़ गांव में कुर्की का नोटिस हुआ चस्पा

गाजीपुर जनपद के जमानिया थाना में वांछित चंदौली जिले के अदसड गांव निवासी अभियुक्त विकास सिंह को न्यायालय में उपस्थित न होने पर उसके घर पुलिस ने चस्पा किया।
नोटिस चस्पा करती पुलिस

धीना/चंदौली/गाजीपुर। जनपद गाजीपुर के जमानिया थाना में वांछित अदसड गांव निवासी अभियुक्त विकास सिंह को न्यायालय में उपस्थित न होने पर उसके घर पुलिस ने चस्पा किया।वही परिजनों ने कहा कि आरोपी अभियुक्त न्यायालय के तय समय पर नहीं पहुंचता है तो घर की कुर्की की जाएगी।

अदसड गांव निवासी विकास सिंह पुत्र रणविजय सिंह के ऊपर धोखाधड़ी में जमानिया थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस अभियुक्त का काफी दिनों से तलाश कर रही है।वही न्यायालय में तय तारीख में अभियुक्त लगातार फरार चल रहा है।

न्यायालय ने अभियुक्त के विरुद्ध नोटिस अंतर्गत धारा 82 सी0आर0पी0सी जारी किया है।यदि अभियुक्त मा0 न्यायालय या पुलिस के समक्ष हाज़िर नही होता है तो न्यायालय से धारा 83 सी0आर0पी0सी के तहत आदेश कराकर कुर्की की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।