दो मवेशियों संग पशु तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो मवेशियों संग पशु तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कन्दवा पुलिस ने ट्रैक्टर पर वध हेतु ले जा रहे दो मवेशियों के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया।

फोटो-कन्दवा थाना परिसर में पशु तस्करों के साथ पुलिस।

धीना। कन्दवा पुलिस ने शनिवार की रात बरहनी दैत्रा बाबा मंदिर के समीप ट्रैक्टर पर वध हेतु ले जा रहे दो मवेशियों को बरामद किया।

मौके से पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाही कर जेल भेज दिया।

कन्दवा थानाध्यक्ष राजेश कुमार पशु तस्करों,शराब तस्करों को पकड़ने के लिए टीम बनाई है।पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रैक्टर पर पशु तस्कर मवेशियों को लादकर बिहार वध के लिए ले जा रहे है।तत्काल रामपुर चौकी प्रभारी जयकरन सरोज, हेड कांस्टेबल कृपाशंकर यादव, कांस्टेबल धनोज कुमार बरहनी के समीप घेराबंदी किया।जांच में ट्रैक्टर पर लदी दो मवेशियों को बरामद किया।

मौके से दो पशु तस्कर रामअवध व मुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाही कर जेल भेज दिया।इस सम्बंध में कन्दवा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पशु तस्करों पर अभियान चलाकर कार्रवाही की जा रही है।किसी भी दशा में मवेशियों की तस्करी नहीं करने दिया जाएगा।