धानापुर पूर्वी भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस पर वृक्षारोपण सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया।

पौधरोपण करते भाजपाई

कमालपुर/ चन्दौली। धानापुर पूर्वी भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस पर वृक्षारोपण सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी ने ड़ा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।वही मौके पर वीरासराय गांव में भाजपाइयों ने पौधरोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया।
सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए उतना ही मूल्यवान है।जितना कि हमें एक सांस लेने के लिए दूसरी सांस छोड़नी पड़ती है। वृक्ष हमें शुद्ध पानी जीवन देने व ऑक्सीजन देने का काम करते हैं।आइए हम सभी मिलकर वृक्ष लगाएं प्रदूषण भगाएं पर्यावरण बढ़ाएं।
इस पुनीत काम मे सबको आगे आकर अधिक से अधिक पौधे लगाने की जरूरत है। तभी आने वाले समय में पर्यावरण के सन्तुलन को बनाया जा सकता है। सभी को अपने जीवन मे कम से कम 10 पौधे लगाकर उसकी देखभाल करना चाहिए।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी, मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी, श्रीराम चौबे, अनिल श्रीवास्तव, दिलीप त्रिशूलिया, शैलेन्द्र तिवारी, रमाशंकर सिंह, प्रमोद सिंह, अवधेश खरवार आदि रहे।