धनेच्छा रेलवे स्टेशन से 50 मीटर दक्षिण पक्की ग्रामीण सड़क से एक मारुति सुजुकी लग्जरी कार से शराब लोड कर तस्करों के द्वारा उत्तर प्रदेश से बिहार में ले जाया जा रहा था। 
बरामद शराब

दुर्गावती (कैमूर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत धनेच्छा रेलवे स्टेशन से 50 मीटर दक्षिण पक्की ग्रामीण सड़क से एक मारुति सुजुकी लग्जरी कार से शराब लोड कर तस्करों के द्वारा उत्तर प्रदेश से बिहार में ले जाया जा रहा था।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब लग्जरी कार को पकड़ने के लिए पहुंची तो शराब तस्कर समेत चालक भी कार को छोड़कर सभी लोग फरार हो गए।
इस दौरान एक कार से अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज 312 बोतल प्रत्येक 375ml कुल 117 लीटर और रॉयल स्टेट का 96 बोतल 180ml जो 17. 280 लीटर एवं अंग्रेजी 8pm टेट्रा पैक कुल 480 पैकेट 180ml जो 86 लीटर तथा अंग्रेजी मैकडोल ग्रीन लेबल 336 पैटर्न प्रत्येक 180ml कुल 60 लीटर पकड़ी गई चमचमाते न्यू कार्स 1221 बोतल टोटल मात्रा 281 लीटर शराब बरामद की गई है।
वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क किनारे कर्मनाशा बाजार के समीप से शराब की खेप लेकर जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जिसमें परदेसी कुमार एवं चंद्रमा कुमार दोनों ग्राम कुल्हड़ीया थाना दुर्गावती निवासी बताए जा रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर बिहार में जा रहे थे।
पड़ताल में कुल नौ लीटर शराब अंग्रेजी एवं देसी टेट्रा पैक बरामद किया गया है। दोनों को पुलिस ने मेडिकल जांच कराते हुए जेल भेज दिया है।