कांग्रेसजनों ने Rahul Gandhi का Birthday सेवा सत्याग्रह के साथ सादगी पूर्वक मनाया

कांग्रेसजनों ने Rahul Gandhi का Birthday सेवा सत्याग्रह के साथ सादगी पूर्वक मनाया

कांग्रेसजनों द्वारा राहुल गांधी का जन्मदिन सेवा सत्याग्रह के साथ सादगी पूर्वक मनाया गया। उनकी लंबी उम्र की कामना की गयी। 

जन्म दिन पर फल व कोविड किट दवा वितरित करते हुए यूपी कांग्रेस महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, फोटो-pnp

हाइलाइट्स

कांग्रेस नेता के जन्म दिन पर सकलडीहा के बनवासी बस्ती में हुआ कोविड किट व फल का वितरण

कांग्रेस महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा- देश व प्रदेश की राजनीति में छल कपट का बोलबाला 

राहुल गांधी एक जुझारू, निडर, युवाओं, छात्रों, अल्पसंख्यकों की आवाज बुलंद करने वाले नेता, बोले इम्तियाज अहमद

सकलडीहा/चन्दौली। कांग्रेसजनों द्वारा आज राहुल गांधी का जन्मदिन सेवा सत्याग्रह के साथ सादगी पूर्वक मनाया गया। उनकी लंबी उम्र की कामना की गयी। इस अवसर पर सकलडीहा के बनवासी बस्ती में दवा व फल का भी वितरण हुआ।

बता दें कि कोरोना महामारी में लोंगो की तकलीफ और मृतकों की अधिकता को देखते हुए राहुल गांधी ने देश भर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से सेवा सत्याग्रह के माध्यम से जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया था और मरीजों के बीच covid-19 किट व फल वितरण करने के निर्देश दिए थे।

 जन्म दिन के मौके पर चला सेवा सत्याग्रह, फोटो-pnp

शनिवार को सकलडीहा कैंप कार्यालय पर यूपी कांग्रेस महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना के नेतृत्व में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने भाजपा की नीतियों को जन विरोधी बताते हुए तीखी आलोचना की।  कहा-आज देश को जरूरत है हमारे नेता राहुल गांधी की।

इस मौके पर श्री सिंह ने आगे कहा कि देश व प्रदेश की राजनीति में छल कपट का बोलबाला हो गया है। आज की राजनीति में क्रूरता, अमानवीय लोगों का वर्चस्व बढ़ा है। 

कहा कि, जबकि दूसरी तरफ राहुल गांधी राजनीति को सेवा का माध्यम बनाना चाहते हैं। आज के राजनीतिक परिवेश में राहुल गांधी जैसे मानवीय, समाजसेवी गरीब, मजदूर, महिलाओं, किसानों की आवाज बुलंद करने वाले नेता की जरूरत महसूस की जा रही है।

कांग्रेसजन फल व दवा बांटते, फोटो-pnp

 गोष्ठी में सकलडीहा पीजी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष और समाजसेवी इम्तियाज अहमद ने कहा कि राहुल गांधी एक जुझारू, निडर, युवाओं छात्रों, अल्पसंख्यकों की आवाज बुलंद करने वाले नेता हैं। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो किसान ऋण माफी, भूमि अधिग्रहण बिल लाकर किसानों के हित के लिए काम किया गया। और साथ ही खाद्य सुरक्षा बिल के माध्यम से गरीबों को 2 रुपए किलो राशन देने का प्रावधान बना। 

गोष्ठी में श्री अहमद ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने मनरेगा जैसी विश्व की सबसे बड़ी कल्याणकारी योजना को भी धरातल पर उतारा है। आज देश को राहुल गांधी की जरूरत है, ताकि देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर अंकुश लग सके। 

इस अवसर पर चंदन सिंह, राजेश यादव, रियाजुद्दीन अंसारी, मिंटू यादव, अखिलेश, दीपक यादव, मनीष यादव, राम अशीष यादव, संतोष यादव बागी,चंद्र शेखर राय ,सिया राम बिंद , उदय कुमार राय ,गुलाब राम, मेहताब अली, अरविन्द जायसवाल आदि में मौजूद रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता बाबा गोंड व संचालन उमेश कुमार नंदन ने किया।

संवाद सहयोगी: उदय कुमार राय