...जब डीएम साहब सड़क किनारे घायल पड़े बुजुर्ग को अस्पताल भिजवाया

...जब डीएम साहब सड़क किनारे घायल पड़े बुजुर्ग को अस्पताल भिजवाया

डीएम संजीव सिंह की दयालुता व संवेदनशीलता को लोग सलाम कर रहे हैं।....जब डीएम साहब ने सड़क किनारे घायल पड़े बुजुर्ग को अस्पताल भिजवाया

बुजुर्ग को चोटिल हालत में देखते हुए डीएम साहब

चंदौली। डीएम संजीव सिंह की दयालुता व संवेदनशीलता को लोग सलाम कर रहे हैं। हुआ यूं कि जब डीएम साहब कलेक्ट्रेट कार्यालय से एन0आई0सी0 के लिये जा रहे थे। 

इसी बीच रास्ते में बिछिया जी0टी0 रोड के किनारे अपरिहार्य स्थिति में एक बुजुर्ग को चोटिल होने के कारण बेहोशी हालात में पड़ा हुआ देखा।

अस्पताल ले जाते कर्मी, फोटो-पीएनपी

और उसे तत्काल हॉस्पिटल भिजवाया।यह कोई पहली बार नहीं हुआ है जब जिलाधिकारी की यह दयालुता व संवेदनशीलता देखी जा रही है। इसके पूर्व भी कई बार उन्होंने राह चलते लोगों को सहायता पहुंचाई। 

बताते हैं कि जिलाधिकारी संजीव सिंह कलेक्ट्रेट कार्यालय से एन0आई0सी0 के लिये जा रहे थे तभी बीच रास्ते में बिछिया जी0टी0 रोड के किनारे अपरिहार्य स्थिति में एक बुजुर्ग व्यक्ति चोटिल होकर बेहोशी हालात में पड़ा हुआ था। 

ज्योहीं डीएम साहब की उस व्यक्ति पर नजर पड़ी उन्होंने ड्राइवर से तत्काल गाड़ी को रुकवाया। साथ ही मौके पर रुककर एम्बुलेंस को बुलाए व उपचार हेतु कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय को भेजवाया। 

जिलाधिकारी श्री सिंह द्वारा आस-पास के लोगों से बुजुर्ग व्यक्ति के पहचान की जानकारी भी ली गई मगर घायल बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पायी। 

ततपश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को फोन कर समुचित उपचार हेतु निर्देश दिये। डीएम साहब के इस दयालुता व संवेदनशीलता को लोग सलाम कर रहे हैं।

संवाद सहयोगी: अभय शंकर/विशाल पटेल