न्याय आपके द्वार: अधिकारियों व कर्मियों द्वारा अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर आज सकलडीहा तहसील के पपौरा गांव का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
![]() |
पपौरा गांव में बना मकान, फोटो-पीएनपी |
राजस्व टीम द्वारा ग्राम पपौरा स्थित तालाब भूमि आराजी नं 536 रकबा 0.202 हेक्टेयर जो कि सार्वजनिक तालाब के रूप में दर्ज है कि लगभग आठ लेखपालों की टीम द्वारा पैमाइश कराई गई।
![]() |
जानकारी लेते अधिकारी, फोटो-पीएनपी |
खबर है कि पैमाइश में पाया गया कि गोपाल सिंह (बबलू) एवं उनके परिवार द्वारा वृहद स्तर पर सार्वजनिक तालाब की भूमि पर दो मंजिला मकान, ऑफिस, मैदान इत्यादि बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जो की पूरी तरह अवैधानिक एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का खुला उल्लंघन है।
प्रथम दृष्टया, फोटोस में अंकित भव्य मकान (सफेद रंग, दो मंजिला) का लगभग 80% हिस्सा अवैध निर्माण की श्रेणी में प्रतीत होता है।
नियमानुसार कार्रवाई करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सकलडीहा के न्यायालय में वाद योजित कर अवैध मकान के ध्वस्तीकरण एवं अन्य अवैध कब्जे को हटाए जाने संबंधी प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से प्रारंभ कर दी गई है।
जल्द ही ध्वस्तीकरण एवं अवैध कब्जा हटाने संबंधी अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।