सार
लोजपा पार्टी सेकुलर ने बैठक करके छः महिला और एक पुरुष को पार्टी का पदभार सौंपा ।
![]() |
Kamal dev sharma, photo-pnp |
विस्तार
दुर्गावती (कैमूर)। यूपी-बिहार बॉर्डर पर खजुरा बाजार के समीप अंबेडकर पार्क में लोजपा पार्टी सेकुलर की बैठक संपन्न हुई।
जिसमें कमलदेव शर्मा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में यह बैठक बुलाई गई थी, बैठक में छः महिला एक पुरुष को पार्टी में पदभार ग्रहण कराया गया है।
उक्त बैठक की अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव कमल देव शर्मा ने किया और संचालन राकेश राम ने किया। वहीं उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष चेत नारायण राय शामिल रहे।
बैठक के दौरान दुर्गावती क्षेत्र अंतर्गत खजुरा गांव निवासी राकेश राम को बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है और नयनतारा कुंवर को महिला सेल का प्रदेश सचिव बनाया गया है।
कुंती देवी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का महिला मोर्चा भभुआ कैमूर जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया फूलमती देवी को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ महिला मोर्चा भभुआ कैमूर जिला प्रभारी पद मनोनीत किया गया।
जबकि कुमारी आरती भभुआ जिला महिला मोर्चा का संगठन मंत्री एवं एकमी देवी जिला सचिव तथा गीता देवी जिला उपाध्यक्ष और जानकी देवी जिला महामंत्री बनाई गई है।
बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राष्ट्रीय महासचिव कमल देव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी में आस्था एवं विश्वास रखते हुए मैं पार्टी में काम करता हूं और समाज में फैल रही कुर्तियों को दूर करना और पीड़ितों को न्याय दिलाना तथा गरीबों के कंधे से कंधा मिलाकर चलना ही हमारे पार्टी का मुख्य उद्देश्य है।
दिन प्रतिदिन गरीब मजबूर असहाय लोगों के साथ जुल्म अत्याचार बढ़ते ही जा रहा है। यह हमारा पार्टी बर्दास्त नहीं करेगा और गरीबों का लड़ाई लड़ने के लिए हमारी पार्टी तत्पर एक पैर पर खड़ा रहती है।
कहीं से भी गरीब पीड़ित की आवाज सुनाई देता है तो यह पार्टी उनके हक और अधिकार के लिए हमेशा आगे खड़ा रहती है और आगे भी गरीब मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए पार्टी कार्य करती रहेगी।
संबोधन के दौरान राष्ट्रीय महासचिव कमल देव ने कहा कि जिस अंबेडकर पार्क में हम लोगों की बैठक संपन्न हुआ है तो पार्टी के देखरेख में अंबेडकर पार्क का सुंदरीकरण कराया जाएगा और यहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब का आदम कद प्रतिमा लगाई जाएगी।
संवाद सहयोगी:संजय मल्होत्रा