सार
दुर्गावती में राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर गिट्टी से ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर मारुति कार के ऊपर ही पलट गई, जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
घटना स्थल पर जुटी भीड़, फ़ोटो-pnp |
विस्तार
दुर्गावती (कैमूर) । बिहार स्टेट के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर खामीदौरा गांव के समीप गिट्टी से ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर मारुति कार के ऊपर ही पलट गया।
जिससे कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और वहीं एक लड़की बुरी तरह से घायल हो गई है।
गड्ढे में पलटी मारुति कार, फोटो-pnp |
दुर्घटना में पति, पत्नी व बेटे की मौत
मिली जानकारी के अनुसार पिंटू कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी काजल सिंह और 5 वर्षीय पुत्र रेहान कुमार की मौके पर ही हो गई और जबकि पुत्री श्रेया कुमारी 8 वर्षीय बुरी तरह से घायल है। जो जिंदगी और मौत से जूझ रही है। ये सभी लोग ग्राम एवं पोस्ट डीहा थाना गुरारू जिला गया बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं।
यह लोग उत्तर प्रदेश से बिहार गया जा रहे थे कि दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खामीदौरा के समीप अचानक एक ट्रक अनियंत्रित होकर मारुति कार के ऊपर ही पलट गई।
जिससे बड़ी हादसा हो गया और मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है।
ट्रक का ड्राइवर व खलासी दोनों फरार, पुलिस ने शव कब्जे में लिया
पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है। और वहीं गिट्टी ओवरलोड ट्रक चालक एवं खलासी दोनों मौके से फरार हो गए।
संवाद सहयोगी:संजय मल्होत्रा