भूत प्रेत के चक्कर में ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

भूत प्रेत के चक्कर में ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

पूर्व प्रधान द्वारा वर्तमान महिला प्रधान को अस्पताल में फल, साड़ी देने को भूत प्रेत मानकर ग्रामीणों ने अवही जमानिया मार्ग पर महुंजी गांव के समीप धरना प्रदर्शन कर दिया। 

धरना पर बैठे ग्रामीण
कमालपुर। पूर्व प्रधान द्वारा वर्तमान महिला प्रधान को अस्पताल में फल , साड़ी देने को भूत प्रेत मानकर ग्रामीणों ने शनिवार को अवही जमानिया मार्ग पर महुंजी गांव के समीप धरना प्रदर्शन कर दिया। 

ग्रामीणों की मांग रही कि पूर्व प्रधान आकर सामान ले जायेगे तभी धरना प्रदर्शन समाप्त होगा। मौके पर पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू पहुंचकर ग्रामीणों का समर्थन किया।काफी जद्दोजहद के बाद पूर्व प्रधान धरना स्थल पर आकर सामान लेने पर ग्रामीण शांत हुए।

महुँजी गांव के वर्तमान प्रधान अनुसुइया देवी का तबियत खराब होने पर जमानिया निजी अस्पताल में भर्ती थी।शुक्रवार को  अस्पताल में जाकर पूर्व प्रधान ने वर्तमान महिला प्रधान को फल,साड़ी सहित अन्य सामान जाकर दिया।

आरोप है कि उक्त सामान देने के बाद प्रधान की तबियत खराब हो गई।इससे नाराज होकर परिजन व ग्रामीण अवही जमानिया मार्गपर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे।

धरनास्थल पर एसडीएम सकलडीहा अजय मिश्रा, सीओ सकलडीहा श्रुति गुप्ता ने पूर्व प्रधान को धरनास्थल पर लाकर सभी सामान लेने पर ग्रामीण शांत हुए।इस मौके पर धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, कन्दवा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, धानापुर थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, सैयदराजा कोतवाल लक्ष्मण पर्वत, उपनिरीक्षक दुर्गादत्त यादव , महुंजी चौकी प्रभारी मधुसूदन राय, कमालपुर चौकी प्रभारी कपिलदेव यादव आदि मौजूद रहे।