नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल से गिरी युवती की इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई।
![]() |
सांकेतिक फोटो |
चन्दौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसां गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को मोटरसाइकिल से गिरने से युवती घायल हो गई।
घायल अवस्था में इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में शनिवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिर्जापुर जनपद के नारायनपुर थाना अंतर्गत टेडूआ वीर बाबा निवासी अमित श्रीवास्तव अपनी पत्नी अनीता 28 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से अपनी रिश्तेदारी में सैयदराजा जा रहे थे। जैसे ही रेवसा गांव के समीप पहुंचे की पत्नी अनीता मोटरसाइकिल से गिर गई। जिससे का गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल अवस्था में पति अमित ने इन्हें इलाज के लिए स्थानीय एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।लेकिन हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
जहां इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।