उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ नेता सिराज मेंहदी ने अजय कुमार लल्लू पर पार्टी के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने एक राष्ट्रीय उर्दू समाचार पत्र के प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित खबर का हवाला देते हुए बताया कि यूपी कांग्रेस के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की है। उन्होंने इस पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो कांग्रेस हाईकमान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को मालूम हो जाना चाहिए कि कौन क्या है? और कांग्रेस पार्टी को गर्त में कौन पहुंचा रहा है।
श्री मेहंदी ने कहा कि बिना हम लोगों से बात किए ही पार्टी को अंधेरे में रखकर अजय कुमार लल्लू एवं प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह ने 10 लोगों को पार्टी से निष्कासित करवा दिया। जबकि हम लोग बार-बार यह बताने की कोशिश की इसमें सच्चाई क्या है।
मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य हूं और पार्टी से बाहर निकालने का अधिकार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को नहीं है। बावजूद कांग्रेस हाईकमान चुप्पी साध रखी, इसलिए आज कांग्रेस की हालत पर यहां तक पहुंच गई है