यूपी में प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत को लेकर पत्रकार संगठनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
चन्दौली। प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत को लेकर पत्रकार संगठनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की हैं।
वहीं चन्दौली बबुरी के पत्रकार बिहारी जायसवाल की कोविड से गई जान के लिए परिजनों को योगी सरकार से आर्थिक मदद की मांग की गई।
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर शुक्रवार को उपजा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरदार महेंद्र सिंह व तहसील अध्यक्ष आशाराम यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम से सबोधित चार सूत्री मांग पत्र एसडीएम मुगलसराय विजय नारायण सिंह को सौंपा गया।
इस दौरान चंदौली के पत्रकार बिहारी जायसवाल की कोविड से हुई मौत को लेकर प्रदेश सरकार से 25 लाख की मुआवजा दिलाने की मांग भी उठायी गई।
प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की बीते 13 जून 2021 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। दिवंगत पत्रकार द्वारा 11 जून 2021 को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जान का खतरा होने को बताया था। उपजा पत्रकार संगठन ने पत्रकार की मौत किसी गहरी साजिश बताते हुए उच्चस्तरीय जांच और परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता और पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग किया है।
इसके साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग किया है। अंत में चंदौली के बबुरी निवासी बिहारी जायसवाल की कोविड से मौत पर 25 लाख की आर्थिक सहायता सहित उपरोक्त मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम विजय नारायण सिंह को पत्रक सौंप।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजेंद्र प्रकाश, कमलजीत सिंह, कृष्णा गोंड, समर बहादुर, अजीत यादव, मृत्युंजय तिवारी आदि मौजूद रहे।