शासन-प्रशासन की लचर व्यवस्था से बगैर वैक्सीन लगवाए लौट रहें हैं लोग

शासन-प्रशासन की लचर व्यवस्था से बगैर वैक्सीन लगवाए लौट रहें हैं लोग

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दर्जनों लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया। हालांकि वैक्सीनेशन की कमी से बहुत लोगों को मायूस होकर वापस लौटते देखा गया।

वैक्सीन की डोज लेते हुए युवक

अलीनगर (चन्दौली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को दर्जनों लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया। हालांकि वैक्सीनेशन की कमी से बहुत लोगों को मायूस होकर वापस लौटते देखा गया।

शासन स्तर पर भले ही समस्त स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही गांव-गांव लोगों को वैक्सीनेशन करने का दम भरा जा रहा हो। लेकिन हकीकत यह है कि वैक्सीन की कमी स्वास्थ्य केंद्रों पर देखने को मिल रही है। 

कमोबेश यही हालात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भौगवार पर शनिवार को देखने को मिली।किसी को कोरोना वैक्सीन लगा तो बहुत से लोगों को बिना लगवाए मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। जबकि शासन-प्रशासन स्तर पर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी डॉ नफीस अहमद ने बताया कि अभिभावकों के साथ ही अन्य लोगों को भी लगाया जा रहा है। लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से कई लोगों को नहीं लग पाया है।