जून माह से राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में नहीं बंटेगा अनाज

जून माह से राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में नहीं बंटेगा अनाज

 सार

माह जून में बिहार सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन के लिए कार्डधारकों को पूर्व की भांति नगद भुगतान करना पड़ेगा। 

 दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय, phot pnp

विस्तार 

 दुर्गावती (कैमूर )। बिहार स्टेट के  कैमूर जनपद अंतर्गत दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के लोगों के लिए एक जरूरी सूचना है। नीतीश सरकार ने जून माह से राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन का सभी कार्ड धारकों को पूर्व की भांति नगद भुगतान करना होगा। जबकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक यूनिट पर पांच किलो राशन ही मुफ्त में मिलेगा। 

बताते चलें कि राज्य सरकार के द्वारा अंत्योदय कार्ड धारियों को एक कार्ड पर 35 किलो राशन दिया जाता है। जिसका सरकार के द्वारा निर्धारित दर पर सभी राशन कार्ड धारियों से पैसा लिया जाता है । कोविड-19 संक्रमण की वजह से लॉकडाउन के समय सरकार के निर्देशानुसार मई माह में मुफ्त में राशन का वितरण किया गया था। लेकिन सरकार के द्वारा जून माह से पहले की भांति राज्य सरकार द्वारा वितरित किए जाने वाले राशन का पैसा लिया जाएगा । 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो राशन मुफ्त

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो राशन मुफ्त में दिया जाएगा। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जून माह से राज्य सरकार द्वारा वितरण किए जाने वाले राशन का सभी राशन कार्ड धारियों से पूर्व की भांति पैसा लिया जायेगा । जबकि  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो राशन सभी कार्ड धारियों को मुफ्त में दिया जाएगा।

संवाद सहयोगी - संजय मल्होत्रा