यूपी के पूर्व मुख्य सचिव अनूप कुमार पांडेय बनाये गए देश के नए निर्वाचन आयुक्त

यूपी के पूर्व मुख्य सचिव अनूप कुमार पांडेय बनाये गए देश के नए निर्वाचन आयुक्त

सार
यूपी के पूर्व मुख्य सचिव डॉ अनूप चंद्र पांडेय को देश के नए निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है।

डॉ अनूप चंद्र पांडेय , फोटो  ट्विटर वाल से

विस्तार

नई दिल्ली/लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्य सचिव डॉ अनूप चंद्र पांडेय को देश के नए निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1984 बैच के उत्तर प्रदेश के आईएएस अधिकारी श्री पांडे को चुनाव आयुक्त किया है। 

श्री पांडेय को 37 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव है। मंत्रालय के अनुसार इस बाबत विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधि विभाग की ओर से कल देर शाम अधिसूचना जारी की गई है। श्री पांडे की नियुक्ति पदभार संभालने के दिन से प्रभावित होगी।

ज्ञातव्य हो कि श्री पांडेय अभी दो साल पहले ही यूपी के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए हैं। वर्ष 2018 में यूपी के मुख्य सचिव बनाये गए थे। ये मूलतः पंजाब के रहने वाले हैं। इन्होंने कई वरिष्ठ पदों पर काम किया हुआ है।