चन्दौली: पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के हुआ सम्मान

चन्दौली: पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के हुआ सम्मान

 सार
चन्दौली के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व जिला पंचायत सदस्यों को अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर समाजसेवी व हॉस्पिटल के डायरेक्टर अमित यादव एडवोकेट द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मानित होते जनप्रतिनिधि, फोटो:pnp

विस्तार

चन्दौली। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व जिला पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को मेडविन हॉस्पिटल करवत मे आयोजित किया गया था। 

इसमें अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर उपस्थित सभी लोगों का सम्मान समाजसेवी व हॉस्पिटल के डायरेक्टर अमित यादव एडवोकेट द्वारा किया गया। 

इस दौरान इन्होंने कहा कि समाज में सम्मान से बढ़कर कोई चीज नहीं है। इसलिए हर समाजसेवी व सम्मानित लोगों का सम्मान करना हम लोगों का परम कर्तव्य है।


सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों का सम्मान करना है। कहा कि इस समय हर वर्ग व समुदाय के लोग सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुके हैं। 


इस स्थिति में आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीता का पूर्ण बहुमत दिलाने का काम हम सभी को करना चाहिए। 




इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर यादव, अजीत यादव, प्रधान भैया लाल यादव, महेंद्र यादव, सहीदुल्लाह ,शिव सरदार, श्याम नारायण, किसान नेता केदार यादव,अखिलेश श्रीवास्तव ,प्रेम यादव, विवेक यादव, विजय यादव, डॉक्टर आरबी यादव ,डॉक्टर राज यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।