कन्दवा पुलिस ने तलाशपुर तिराहा के समीप पिकअप पर वध हेतु ले जा रहे दो मवेशियों को बरामद किया। मौके से पुलिस ने तीन पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।
![]() |
फोटो-कन्दवा थाना परिसर में पशु तस्करों के साथ पुलिस। |
धीना/चंदौली। कन्दवा पुलिस ने रविवार देर शाम तलाशपुर तिराहा के समीप पिकअप पर वध हेतु ले जा रहे दो मवेशियों को बरामद किया। मौके से पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाही कर जेल भेज दिया। इससे पशु तस्करों में हड़कंप मच गया।
कन्दवा थानाध्यक्ष राजेश कुमार पशु तस्करों के मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल शिवकुमार यादव,कांस्टेबल विजय नाथ यादव, हिमांशु के साथ तलाशपुर तिराहा पर घेराबंदी किया।
जांच में पिकअप पर लदी दो मवेशियों को बरामद किया। मौके से तीन पशु तस्कर सूरज बिन्द निवासी बकौड़ी,सोनू अली,रजनीश सिंह निवासी भदाहू को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाही कर जेल भेज दिया।
इस सम्बंध में कन्दवा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पशु तस्करों पर अभियान चलाकर कार्रवाही की जा रही है। किसी भी दशा में मवेशियों की तस्करी नहीं करने दिया जाएगा।