ड्रेन की सफाई की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

ड्रेन की सफाई की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

एवती रामरुपदासपुर के समीप निकली ड्रेन झाड़-झंखाड़ से पट चुकी है। ड्रेन की साफ सफाई के अभाव में किसानों की फसल डूबने से बर्बाद हो जाती है।

फोटो-एवती रामरूपदासपुर गांव के समीप ड्रेन की सफाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करते किसान।

धीना। भुपौली व वीरासराय पम्प कैनाल के टेल पर एवती रामरुपदासपुर के समीप निकली ड्रेन झाड़-झंखाड़ से पट चुकी है। ड्रेन की साफ सफाई के अभाव में किसानों की फसल डूबने से बर्बाद हो जाती है।

इससे नाराज किसानों ने सोमवार को भाकियू लोकशक्ति प्रदेश संगठन मंत्री संजय पांडेय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।चेताया कि ड्रेन की खुदाई कराकर समस्या का निदान नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।

धानापुर विकास खण्ड के एवती रामरूपदासपुर गांव के समीप भुपौली व वीरासराय पम्प कैनाल का टेल स्थित है।टेल के समीप सिचाई विभाग ने ड्रेन का निर्माण कराया है।ताकि खेतों में ज्यादा पानी होने से ड्रेन के माध्यम से निकासी हो सके।

जबकि इन दिनों ड्रेन में झाड़ झंखाड़ होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।भाकियू लोकशक्ति प्रदेश संगठन मंत्री संजय पांडेय ने कहा कि ड्रेन की सफाई की मांग को लेकर सम्बंधित अधिकारियों के पास कई बार समस्या के निदान का मांग किया।बाबजूद समस्या का निदान नहीं हुआ।

जल्द से जल्द ड्रेन की सफाई नहीं होती है तो संगठन किसानों संग धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। प्रदर्शन करने वालों में संजय पांडेय, रामराज मौर्य, प्रबल यादव, गुड्डु सिंह, मंजीत सिंह, लल्लन सिंह, अहमद खान, मनीष  गौड़, सतीश गौड़ आदि रहे।