आजम खां को किडनी में संक्रमण से बढ़ी दिक्कत, हालत स्थिर

आजम खां को किडनी में संक्रमण से बढ़ी दिक्कत, हालत स्थिर

सार
समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान में कोरोना संक्रमण की वजह से क्रिटिकल केयर और नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है। 

सोशल मीडिया, फोटो

विस्तार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान में कोरोना संक्रमण के कारण लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। 

यहां कोरोना संक्रमण की वजह से क्रिटिकल केयर और नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है। 

अस्पताल ने अपने जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया है कि पिछले 9 मई को 72 वर्षीय सपा नेता आजम खां व उनके पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला खान को कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती कराया गया था।

उस समय श्री आजम खां के फेफड़े में पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी के कारण चेस्ट में इंफेक्शन पाए जाने के बाद किडनी पर भी असर हुआ था। जिसका इलाज अब शुरू हो गई है। 

संवाद सहयोगी: न्यूज एजेंसी