चन्दौली: भारत स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा सामुदायिक शौचालय

चन्दौली: भारत स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा सामुदायिक शौचालय

 सार

सकलडीहा ब्लॉक के नागेपुर ग्राम सभा में विकास के नाम पर बहुत कुछ है लेकिन चौतरफा गन्दगी पसरी हुई है। अधिकारियों आना जाना ऐसी ग्राम सभा से होता है। 

गंदगी से पटा नागेपुर शौचालय, फोटो: pnp

 अधिकारियों ने की अनदेखी, ग्राम पंचायत बेपरवाह, ग्रामीणों ने दी चेतावनी

विस्तार


सकलडीहा/चन्दौली। जनपद के सकलडीहा ब्लॉक के नागेपुर ग्राम सभा में विकास के नाम पर बहुत कुछ है लेकिन चौतरफा गन्दगी पसरी हुई है। अधिकारियों आना जाना भी इसी ग्राम सभा से होता है। 

आलम यह है कि सकलडीहा बाजार में बना नागेपुर सामुदायिक शौचालय में पसरी गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। जबकि गांव के पास ही तहसील अधिकारियों के ज्यादातर आवास भी है।

नागेपुर चौराहा स्थित सामुदायिक शौचालय के साथ नालियों का भी बुरा हाल है। ग्रामीणों ने सभी अधिकारी एवं प्रधान को ध्यान आकृष्ट कराया था फिर भी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं है। सामुदायिक शौचालय बाहर से आने वाले व यहां के लोगों के लिए बनाया गया था। 

जिसमें लाखों रुपये खर्च  हुआ है। मगर गन्दगी एवं बदबू से इसका बुरा हाल है। लोग इस शौचालय का कोई उपयोग नहीं करते हैं। कोई जाना नहीं पसंद करता है।भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नाम पर स्वच्छ भारत की पहचान बना हुआ है फिर भी यहां शौचालय की सफाई पर कोई ध्यान अधिकारी भी नहीं दे रहा है है।

ग्रामीणों कहना है कि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। चेतावनी देने वालों में सकलडीहा पी जी कालेज के छात्र संघ महामंत्री मेहताब अली, डॉ इम्तियाज अहमद, अरबिन्द जायसवाल, सरफराज, डब्लु अली, ढोलू यादव इत्यादि हैं।

संवाद सहयोगी-उदय कुमार राय