मुख्यमंत्री योगी दिल्ली तलब, सियासी तापमान चढ़ा !

मुख्यमंत्री योगी दिल्ली तलब, सियासी तापमान चढ़ा !

Brief
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली तलब किया गया है। इस खबर से सियासी तापमान बढ़ गया है।

फाइल फोटो

Detail

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली तलब किया गया है। इस खबर से सियासी तापमान बढ़ गया है। हालांकि बीजेपी, योगी के दिल्ली जाने को एक सामान्य मुलाकात ही बता रही है।

पिछले एक माह से यूपी भाजपा में अंदरूनी कलह मची हुई है, जो समय-समय पर मीडिया की सुर्खियां बन रही है। कभी मुख्यमंत्री योगी के तख्ता पलट जाने की खबरें तो कभी उप मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद शर्मा को स्थापित करने की खबरें रही है। वर्तमान उप-मुख्यमंत्री के कार्य क्षेत्र में बदलाव की भी हवा उड़ती रही है।

 इन खबरों के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी को अचानक दिल्ली बुला लिया गया। खबर है कि वे दिल्ली में पहुंचते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आज ही मुलाकात करेंगे। यह माना जा रहा है कि कल शुक्रवार को उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष से होगी। दिल्ली में बीजेपी के कई नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

Also Read: योगी दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले अमित शाह से की भेंट, कल मोदी व नड्डा से करेंगे मुलाकात

वैसे इन मुलाकातों की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई, जो भी हो लेकिन यह मामला गंभीर बताया जा रहा है।

इन दिनों आये दिन लखनऊ के सत्ता के गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई है। इन सबके बीच में बीजेपी ही  रही। भाजपा के बड़े नेताओं की राज्यपाल व विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात खूब चर्चा में रही हालांकि पार्टी नेतृत्व इन मुलाकातों को औपचारिकता ही बताया था और बैठकों के सामान प्रक्रिया मानी जा रही है। 

बता दें कि पिछले दिनों लखनऊ में बीजेपी के केंद्रीय टीम के दौरे और यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह का राज्यपाल आनंदीबेन व विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मुलाकात को सामान्य नहीं कहा जा सकता है। हालांकि पार्टी नेतृत्व इन मुलाकातों को औपचारिक भेंट ही कहता रहा।

आज योगी के दिल्ली जाने को भी एक सामान्य मुलाकात ही बताया जा रही है। लेकिन यह मामला गंभीर दिख रहा है। आगे क्या होगा अभी एक अनुमान ही लगाया जा सकता है।