पेड़-पौधों के कारण ही सम्भव है जीवन : विसाल

पेड़-पौधों के कारण ही सम्भव है जीवन : विसाल

 सार
पृथ्वी पर पेड़-पौधों के कारण ही जीवन सम्भव है। उसका एक मात्र कारण हमारा पर्यावरण है। हमें पेड़ लगाने व उसे बचाने का संकल्प लेना होगा।

पेड़ बचाने का संकल्प, फोटो: pnp

 कनोडिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर विसाल कनोडिया ने पर्यावरण दिवस के मौके पर कुल्हड़िया चांद मार्ग स्थित सीमेंट प्लांट मे वृक्षारोपण के बाद कर्मियों को किया सम्बोधित.

विस्तार

दुर्गावती (कैमूर)। पृथ्वी पर पेड़-पौधों के कारण ही जीवन सम्भव है। उसका एक मात्र कारण हमारा पर्यावरण है। उक्त बातें कनोडिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर विसाल कनोडिया ने पर्यावरण दिवस के मौके पर कुल्हड़िया चांद मार्ग स्थित सीमेंट प्लांट मे वृक्षारोपण के बाद कर्मियों को सम्बोधित करते हुये कही ।

विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण, फोटो:pnp

 उन्होंने कहा कि अगर आज हमारे अनुकूल पर्यावरण नहीं होता तो सायद आप और हम नहीं होते । प्रकृति ने हमें शुद्ध व स्व्च्छ पर्यावरण प्रदान किया है । 

हमें सदैव प्रयास करते रहना चाहिए कि इसे हर हाल मे स्व्च्छ रखें । कहा कनोडिया ग्रुप पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रतिवद्ध है । 

पेड़ रोपते लोग, फोटो-pnp

जहां भी हमारे यूनिट है छायादार व फलदार पौधे हर जगह लगाए गए हैं । हमारा प्लांट पूरी तरह ईको फ्रेंडली है । पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया गया ।

 मौके पर यूनिट हेड श्री निवास अजमेरा,  कमर्शियल हेड शुभम त्रिपाठी, पर्यावरण व सेफ्टी हेड जय नारायण सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

संवाद सहयोगी:संजय मल्होत्रा